नहीं थम रही रफ्तार ! लगातार दूसरे दिन 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

 नहीं थम रही रफ्तार ! लगातार दूसरे दिन 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

Coronavirus in India: भारत में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही | देश में कोरोना के आंकड़े दिन- पे दिन चिंताजनक होते जा रहे है | भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के ताजे मामले 5 हजार से अधिक आए है | इसी के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े भी जारी कर दिए हैं | लगातार दो दिनों से कोविड के नए मामलों की संख्या 5 हजार से ज्यादा आ रही है | सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 5 हजार 880 नए केस दर्ज किए गए | जिसके बाद अब कोरोना के ताजे मामलों की संख्या बढ़कर 35 हजार से  अधिक  पहुँच गयी है |

आपको बता दें कि गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है | भारत के कुछ राज्यों में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है | कोरोना के बढ़ते आंकड़े आमजन और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा रहे हैं | कई राज्यों में मास्क का दौर फिर से लौट आया है वहीँ सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है |

गौरतलब है कि पिछले कई हफ़्तों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें एक बार फिर इस महामारी के प्रकोप से निपटने की तैयारी में जुटी हैं | कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार और मंगलवार को राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं |

राजा भैया के तलाक मामले में सुनवाई टली, अब अगली सुनवाई 23 मई को

लखनऊ: सीएम योगी ने किया नेशनल क्लाइमेट कान्क्लेव 2023 का शुभारम्भ

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *