सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

वजीरगंज और मुजरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वजीरगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार, जबकि मुजरिया में ट्राली से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के उरैना गांव के रहने वाले रफीउद्दीन की सैलून संचालक था। रफीउद्दीन की दुकान पर ही उनका भांजा सोहेल उर्फ जीशान निवासी सिरसी मुरादाबाद व गांव उरैना का ही शोएब काम करते हैं। शुक्रवार रात तीनों लोग सैलून की दुकान बंद करके अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नदवारी गांव के पास टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वजीरगंज थाना पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बाइक सवार सैलून दुकान स्वामी रफीउद्दीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सोहेल उर्फ जीशान और शोएब को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन जिला अस्पताल से मुरादाबाद के हायर सेंटर लेकर रवाना हुए हैं।
इसी तरह मुजरिया थाना क्षेत्र के कोल्हाई के पास बिहारीपुर गांव के रहने वाले बिशनपाल ट्रैक्टर की ट्रॉली के डाले पर बैठे थे। इसी दौरान ब्रेकर पर ट्राली से उछल कर नीचे गिर पड़े। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिशनपाल के परिजनों ने बताया कि वह अपने मामा के यहां तरैचा थाना मुजरिया में शादी में गए थे। रात में ही लौट कर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
