यमुना केशीघाट पर स्नान करते दो दोस्त डूबे, एक का मिला शव दूसरे की तलाश जारी
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केशीघाट पर शनिवार दोपहर के वक्त दो दोस्त यमुना में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक शव को बरामद कर लिया। दूसरे डूबे युवक की तलाश की की जा रही है।
थाना हाईवे क्षेत्र के पालीखेडा गांव के नगला भोजपुर गांव में रहने वाले 18 वर्षीय शंकर और 17 वर्षीय गौरी वृंदावन मजदूरी करने आए थे। यह युवक किसी वजह से वृंदावन यमुना के केशीघाट पहुंच गए और वहां नहाने लगे। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची वृंदावन पुलिस ने गोताखोरों से तलाश करवाई लेकिन उनका काफी देरतक पता नहीं चला। पुलिस को घाट पर दोनों युवकों के कपड़े मिले। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसमें से उनके पहचान पत्र मिले। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। यमुना में पांच किलोमीटर स्टीमर के जरिए यमुना में कांबिंग करने के बाद पुलिस को शंकर का शव बरामद किया है। जबकि गौरी की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। परिजनों के अनुसार शंकर और गौरी दोनों पड़ोस में रहने वाले थे और गहरे दोस्त थे। शंकर और गौरी एक साथ पढ़े और साथ में ही मजदूरी करते थे।




