लॉन्ग लास्टिंग निखार पाने के लिए घर में करें पपीते से फेशियल, मिलेंगे कई फायदे….

लाइफस्टाइल डेस्क: यदि गर्मियों में आपके चेहरे की त्वचा डल हो गई हो और आप अपने स्किन को निखारने के लिए फेशियल का सहारा लेती हैं तो आपको बता दें कि पार्लर में होने वाले फेशियल से आपकी त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है | क्योंकि बाजार के फेसिअल में इस्तेमाल किये गए केमिकल युक्त प्रोडक्ट आपकी त्वचा को हानि पहुंचा सकते है | यदि आप इससे बचना चाहते है तो आप घर में पपीते से घर पर ही फेशियल कर सकती हैं | पपीता खाने से सेहत को तो अनेकों लाभ मिलते हैं, इसके साथ ही ये हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है |पपीते का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को अंदर से निखार सकते हैं |
कैसे करें फेशियल…
क्लींजिंग
फेशियल का सबसे पहला स्टेप होता है त्वचा को क्लीन करना | त्वचा को क्लीन करने से तो त्वचा से सारी धूल-मिट्टी, प्रदूषण ऑयल निकल जाता है और स्किन पर आप जो भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं वह अच्छे से काम कर पाता है | क्लींजिंग करने के लिए एक बाउल में चम्मच भर के दही या दूध ले लीजिए और अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें |
MP: रामदलाय प्रभाकर ने घर वापसी, चुनाव से पहले BJP में शामिल
स्क्रबिंग
स्क्रबिंग से त्वचा की डीप क्लीनिंग होती है | स्क्रबिंग करने के लिए आप एक बाउल में मैश किया हुआ पपीता ले लीजिए और इसमें पिसा हुआ ओट्स या चावल का आटा डाल लीजिए | आखिर में एक चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें | मिश्रण को अपने चेहरे पर मोशन में स्क्रब करें | अब ठंडे पानी से मुंह को साफ कर ले |
मसाज
मसाज… इससे चेहरे के सभी सेल्स एक्टिव होते हैं | मसाज करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच मैश किया हुआ पपीता ले लीजिए, अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल एक चम्मच शहद मिलाएं | अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से धीरे-धीरे मसाज करें | अब आखिर में ठंडे पानी से फेस वॉश कर ले |
फेस पैक
फेशियल का सबसे आखिरी और सबसे इंपॉर्टेंट स्टेप होता है फेस पैक | इससे त्वचा हील होती है | त्वचा पर प्राकृतिक निखार आता है | पपीते के फेस पैक से आपके स्किन की कई समस्या दूर हो सकती है और आपकी स्किन लंबे समय तक हेल्थी बनी रहती है | पपीते का फेस पैक बनाने के लिए आप एक कटोरी में दो चम्मच मैश किए हुए पपीता ले लीजिए | इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लीजिए |
