• October 23, 2025

फतेहाबाद में युवती के तीन अन्य हत्याराेपी काबू

 फतेहाबाद में युवती के तीन अन्य हत्याराेपी काबू

फतेहाबाद, 14 जुलाई । करीब पांच महीने पहले घग्घर नदी में बोरी में मिली युवती के शव के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन ओर आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है। ब्लाइंड मर्डर के इस मामले में मुख्य आरोपी रामफल फौजी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने अन्य 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये तीनो आरोपियों की पहचान बूटा सिंह उर्फ पोपली पुत्र काला सिंह, जगदीश उर्फ बुटा सिंह उर्फ खान पुत्र अमरीक सिंह व सागर सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 रतिया के रूप में हुई है।

बता दें कि 15 फरवरी को रतिया में घग्घर नदी में एक बोरी में अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने युवती के शव को को पहचान के लिये डेड हाउस में रखवा दिया था। उस समय लडक़ी की पहचान नहीं हो पाई थी। थाना रतिया शहर पुलिस ने इस मामले में 15 फरवरी को हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बाद में युवती के शव की पहचान गौसा पुत्री जस्सा सिंह वासी मघेडा के रूप में हुई। उसके परिजनों ने 4 फरवरी को टोहाना में उसकी गुमशुदगी बारे केस दर्ज करवाया था। इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए पुलिस ने गत दिवस रामफल फौजी को गिरफ्तार किया और पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान रामफल से गहनता से पूछताछ की और उसके बाद उसके तीन सहयोगियों को भी पुलिस ने काबू कर लिया है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *