लोगों को बेहोश करके व्यापारी के घर पर लाखों की चोरी

मेरठ, 08 अगस्त । टीपीनगर थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर में बुधवार की रात को बदमाशों ने इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। बदमाशों ने परिवार के लोगों को बेहोश करके वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के ज्वालानगर में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी सतीश शर्मा का घर है। उनका कूलर के पार्ट्स बनाने का कारोबार है। बुधवार की देर रात व्यापारी का परिवार सोया हुआ था। रात में चोर घर में दाखिल हुए और पूरे परिवार पर नशीला स्प्रे करके बेहोश कर दिया। इसके बाद व्यापारी की पत्नी रीना के सिरहाने रखा पर्स उठाकर उसमें से सेफ की चाबी निकाल ली। इसके बाद सेफ में रखे लगभग 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर लिये। इसके बाद बदमाश घर से फरार हो गए। गुरुवार सुबह बेहोशी टूटने पर परिजन उठे तो उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुमार, थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो सुबह तीन बजे दो बदमाश घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
