रेलवे कर्मचारी के बंद मकान में लाखों की चोरी
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की जनकपुरी में रेलवे कर्मचारी के बंद मकान के ताले तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने फ्रिज में रखे सेब खाने के बाद चाय के साथ दावत उड़ाई। इसके बाद मकान में रखी नकदी व लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित जनकपुरी कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी शारिक परिवार के साथ रहते हैं। शारिक इस समय गाजियाबाद में तैनात है। शारिक अपने परिवार के साथ 26 अगस्त को मकान पर ताला लगाकर गाजियाबाद गया था। बुधवार देर रात चोरों ने शारिक के मकान के ताले तोड़ दिए। चोरों ने पहले फ्रिज में रखे सेब खाए और चाय के साथ दावत उड़ाई। इसके बाद मकान में रखे 10 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो शारिक को फोन पर बताया। इसके बाद शारिक के रिश्तेदार और परिजन मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। सीओ कोतवाली अमित राय के अनुसार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है।





