• October 14, 2025

इतने करोड़ में बन रही फिल्म ‘रामायणम्’, पहली बार होगा AI का इस्तेमाल, आया नया अपडेट

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रामायणम्’ किसी भी इंडियन फिल्म से सबसे ज्यादा बजट में बन रही है, जो लगभग 500 मिलियन डॉलर है, यानी 4000 करोड़ रुपये है. जानिए फिल्म से जुड़ी खास अपडेट…

फिल्म ‘रामायणम्’ का फर्स्ट लुक जिस दिन से लॉन्च हुआ है, तब से ऑडियंस के बीच इसे लेकर काफी बज बना हुआ है. हर कोई इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन और नमित मल्होत्रा-यश के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. अब जो नया अपडेट आया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है.

दरअसल पहले ये खबर आई थी कि ‘रामायणम्’ फ्रैंचाइजी का कुल बजट 1600 करोड़ रुपये है. जहां रामायणम् पार्ट 1 का बजट 900 करोड़ रुपये है, वहीं दूसरे भाग का बजट 700 करोड़ रुपये रखा गया है. लेकिन अब नई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का बजट इससे कही ज्यादा है.

4000 करोड़ रुपये होगा बजट
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म किसी भी इंडियन फिल्म से सबसे ज्यादा बजट में बन रही है. जो लगभग 500 मिलियन डॉलर है, यानी 4000 करोड़ रुपये  है. सूत्र ने आगे कहा, ‘फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर तैयार किया जा रहा है और जब तक दोनों पार्ट बनेंगे, तब तक इसका बजट 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा. मेकर्स इसके लिए विश्वस्तरीय वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स लगाने की योजना बना रहे हैं.’

AI का होगा इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, रामायणम् को AI-डब तकनीक से भी जोड़ा जाएगा, जिससे ऑडियंस इसे किसी भी स्थानीय भाषा में देख सकेगी. ये भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म होगी, जिसमें AI तकनीक शामिल की जाएगी.

बता दें कि ‘रामायणम्’ को 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG, और यश की Monster Mind Creations के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है. रामायणम् का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा.

ये कलाकार आएंगे फिल्म में नजर
फिल्म ‘रामायणम्’ में रणबीर कपूर और साई पल्लवी राम और सीता की मुख्य भूमिका में हैं. जबकि यश रावण की भूमिका में हैं. इसके अलावा लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, हनुमान के रोल में सनी देओल नजर आएंगे.

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *