स्वदेशी जागरण मंच के विचार विभाग प्रमुख ने साझा किए राष्ट्रीय परिषद् की बैठक के बिन्दु

मुरादाबाद, 09 जुलाई। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डा. राजीव कुमार ने मंगलवार को मंच की बैठक में हाल ही में लखनऊ में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। डा. राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद देश भर के सभी प्रान्तों से 340 कार्यकर्ताओं की प्रतिभागिता रही। बैठक में भारत में घटते टीएफआर (टोटल फर्टिलिटी रेट अर्थात प्रजनन दर) पर चिन्ता व्यक्त की गई। किसी भी देश की अनूकुलतम प्रजनन दर 2.1 होनी चाहिए, भारत में यह अब घटकर 1.9 रह गयी है। ऐसी स्थिति भविष्य में भी बनी रही तो भारत में युवा जनसंख्या कम होती जायेगी, जिसका परिणाम यह होगा कि भारत भी जापान एवं पश्चिमी देशों की भांति बूढों का देश बन जाएगा।
राजीव कुमार ने आगे बताया कि सरकार से मांग की गयी है कि सरकार ब्रेन ड्रेन के स्थान पर ब्रेन गेन की नीति पर काम करते हुए विदेशों में रह रहे एनआरआई भारतीय नागरिकों की प्रतिभा का उपयोग कर भारत को समृद्ध भारत बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 2047 का भारत एवं उद्यमिता के जैविक पथ पर भी प्रस्ताव रखे गये एवं आने वाले दिनों में इस विषय पर देशभर में व्यापक जनजागरण अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। बैठक में कपिल नारंग, कुलदीप सिंह, प्रशांत शर्मा, महक रस्तोगी, नीलम जैन, मीनू अरोड़ा, पूनम चौहान, कशिश चौहान, नीलम आदि उपस्थित रहीं।
