शिमला पुलिस ने यूपी के प्रयागराज में दबोचा लॉकअप से फरार तस्कर

 शिमला पुलिस ने यूपी के प्रयागराज में दबोचा लॉकअप से फरार तस्कर

शिमला, 18 जुलाई। शिमला के ढली थाने के लॉकअप की ग्रिल काटकर फरार हुए चिट्टा तस्कर को शिमला पुलिस ने 60 घण्टे के भीतर फिर गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी आकाश माथुर (23) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दबोचा गया है। उसे यूपी से शिमला लाया जा है।

एसपी संजीव गांधी ने बताया कि बुधवार देर शाम आरोपी की प्रयागराज में गिरफ्तारी हुई है। आज़ उसे शिमला के कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

आरोपी आकाश माथुर को ढली पुलिस ने बीते 9 जुलाई को भट्टाकुफर में नशीले पदार्थ चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ था। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था और वह पुलिस रिमांड पर चल रहा था। ढली थाने में इसे हिरासत में रखा गया था। बीते 14 जुलाई की मध्यरात्रि आरोपी थाने में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर फरार हो गया था। थाने में डयूटी पर मौजूद पुलिस को इसकी भनक तड़के करीब साढ़े चार बजे लगी।

इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी के फरार होने के बाद लॉकअप की गैलरी में लगी खिड़की की ग्रिल टूटी हुई पाई गई तथा ग्रिल से बंधी कम्बल से बनी रस्सी ग्रिल के बाहर लटकी हुई थी। आरोपी आकाश माथुर ने फरार होने के लिए थाने के लॉकअप की गैलरी में लगी खिड़की की ग्रिल से कम्बल को काटकर बनाई गई रस्सी का इस्तेमाल किया था।

आरोपी को पकड़ने के लिए शिमला पुलिस ने दिन-रात एक कर दिए थे। उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटीं थीं। पुलिस को इस बात का पूरा अंदेशा था कि आरोपी हिमाचल की सीमा से बाहर जा चुका है। लिहाजा शिमला पुलिस बाहरी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क में थी।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी वाहनों से लिफ्ट लेकर प्रयागराज पहुंचा था और यहां से वह नेपाल भागने की फिराक में था। अपने अल्टरनेट मोबाइल नम्बर से परिचितों से संपर्क साध रहा था। इससे पुलिस को उसके बारे में इनपुट मिली और उसे दबोचने के लिए जाल बिछाया गया और आरोपी प्रयागराज में पकड़ में आया।

आरोपी के ख़िलाफ़ दर्ज हैं चोरी-सेंधमारी के कई केस, पहले भी हो चुका है फरार

आरोपी बेहद शातिर और पेशेवर चोर है। उसके खिलाफ बाहरी राज्यों में चोरी व सेंधमारी के करीब 20 केस दर्ज हैं। चोंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले भी पुलिस की हिरासत से भागा था। 23 वर्षीय आरोपी आकाश माथुर दिल्ली का मूल निवासी है। बीते रविवार की रात वह ढली पुलिस स्टेशन के लॉकअप से फरार हो गया था और वहां तैनात पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लग पाई थी। लॉकअप की खिड़की की ग्रिल काटकर वह नौ दो ग्यारह हुआ था। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिरने की तैयारी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *