भाकपा ( माले) द्वारा जारी संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा का आज हुआ समापन
लखनऊ: यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाकपा ( माले) के जिला प्रभारी का0 रमेश सिंह सेंगर ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि ग्राम खजुरी से शुरू हुई यात्रा सुबह 11 बजे इंदारा पहुंची जहां पर डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया और संविधान के ऊपर हो रहे हमले के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए का0 रमेश सिंह सेंगर कहा कि मोदी के बुल्डोजर राज में डा0 भीमराव अम्बेडकर और शहीद-ए-आजम भगतसिंह और अधिक प्रासंगिक हो गये हैं। इसलिए हमें फासीवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए डा0 अम्बेडकर और भगतसिंह की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना होगा।
उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा विभिन्न रूपों में 26 जनवरी तक जारी रहेगी और गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर चतुरा बाग स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर संकल्प लेने के बाद अभियान समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा इन्दारा से कुम्हरावां, कन्हैयपुर,परसहिया, गनेशपुर, भिखारी पुर, गद्दी पुरवा, उसरना, मझिगवां, बीबीपुर,खेसरावां से चतुराबाग होकर देवरी रुखारा में समाप्त हुई। संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा में का0 रमेश सिंह सेंगर के अलावा किसान नेता का0 छोटे लाल रावत,का0 रामसेवक रावत,का0शिवाजी यादव,का0 शिवम् यादव,का0 रामकिशोर रावत,का0 रामकुमार गौतम,का0 प्रेम चन्द्र शर्मा,का0 मायाराम यादव ,का0 सद्दाम हुसैन,का0विजयकुमार,का0 गुड्डू लोधी,का0 काशीप्रसाद यादव,का0 विश्राम रावत,का0 हीरालाल,राम-लखन यादव आदि लोग शामिल रहें।
