राजस्थान: सीएम गहलोत ने जन्मदिन पर पशुपालकों को दिया तोहफा

राजस्थान: प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत आज अपना जन्मदिन मना रहे है | अपने जन्मदिन से पहले सीएम गहलोत ने प्रदेश के पशुपालकों को बड़ा तोहफा दिया है | बता दें कि अपने जन्मदिन के अवसर पर सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दुधारू गोवंश के साथ अब दुधारू भैंस का भी बीमा करने का ऐलान किया है | बताया जा रहा है कि यह योजना प्रदेश में महंगाई राहत कैंप के तहत मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 40 हजार रुपये तक का बीमा पूरी तरह निःशुल्क होगा। राज्य सरकार के इस फैसले को पशुपालकों की समृद्धि के लिए ऐतिहासिक पहल बताया जा रहा है।
IPL 2023 : CSK और LSG का मुकाबला आज, बारिश न डाल दे खलल
प्रदेश सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा, राज्य सरकार पशुपालकों के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार पूरे प्रदेश में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप लगा रही है। इस कैंप में सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं को शामिल किया गया है। इनमें से एक है मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इसके तहत अब दुधारू गोवंश के साथ दुधारू भैंस का भी बीमा किया जाएगा। यह बीमा पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। राज्य सरकार इस बीमा प्रीमियम की राशि का भार उठाएगी। अब पशुपालक बढ़ती महंगाई से राहत के साथ उन्नत पशुपालन कर सकेंगे। उन्होंने कहा, यह बीमा योजना सम्पूर्ण देश में अनूठी योजना है। पशु बीमा के क्षेत्र में यह योजना देश में सबसे बड़ी योजना साबित होगी।
