प्रयागराज: अतीक के बेटे अली के नाम से पोस्टर वायरल, BJP-SP वोट न देने की अपील
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में मुख्या आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड के बाद उसका साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है | बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दी गई है| बेटे असद और पति अतीक की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन फरार है | एक पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है |
बता दें कि प्रयागराज में निकाय चुनाव से पहले ये पोस्टर अतीक के बेटे अली अहमद के नाम से वायरल हो रहा है | इस पोस्टर में किसी भी पार्टी का समर्थन न करने की बात कही है | खास बात यह है कि इसमें भाजपा और समाजवादी पार्टी के खिलाफ मतदान करने की अपील की गई है | अतीक का बीटा अली अभी नैनी जेल में बंद है |
बता दें कि वायरल पोस्टर में सपा और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया गया है | इस वायरल पोस्टर के नीचे अतीक, उसके भाई अशरफ और अतीक के बेटे असद की फोटो भी लगी हुई है |
पोस्टर में लोगों से किसी दल का समर्थन करने के लिए नहीं कहा गया है | मगर सपा और भाजपा का विरोध करने के लिए जरूर कहा गया है | पत्र में लिखा हुआ है कि आप लोग चुनावों में सपा और भाजपा को वोट न दें |
असद के बेटे अली के नाम से जारी कथित पोस्टर में लोगों से अपील की गई है कि आप मुसलमान भाई एक हो जाएं | आप भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें | आप लोग देख रहे हैं कि कैसे मेरे पिता, चाचा और भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया | अब हमको भी मारने की साजिश रची जा रही है |
Atiq Ahmed Case: SC की यूपी सरकार को फटकार, कहा- एम्बुलेंस सीधे अस्पताल क्यों नहीं गई
अली के नाम से जारी हुए इस पोस्टर में कथित तौर पर अली की तरफ से यह भी कहा गया है कि उसकी मां यानी शाइस्ता परवीन का एनकाउंटर करने के लिए पुलिस लगी हुई है | इतना इशारा आप लोगों के लिए काफी है | अब हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे |
