• September 15, 2024

Portable AC: भीषण गर्मी से राहत दिलाएंगा बैग में फिट हो जाता है ये छोटा AC, कीमत जानकर अभी खरीदेंगे

 Portable AC: भीषण गर्मी से राहत दिलाएंगा बैग में फिट हो जाता है ये छोटा AC, कीमत जानकर अभी खरीदेंगे

गर्मी का सीजन हर साल ही लोगों को रुलाता है और इस साल तो फरवरी माह से ही गर्मी ने अपना खर बरपाना शुरू कर दिया है। अब वो दिन दूर नहीं जब आपको एयर कंडीशनर्स की जरूरत पड़ने वाली है, तो आपको बता दें की अगर अब भी हर साल एयर कंडीशनर्स खरीदने के विचार को बीएस इस लिए त्याग देते है क्यों उसका बजट आपकी जेब से ज्यादा चला जाता है। फिर आपके लिए यह खबर बहुत ख़ास होने वाली है , क्यों की आज जिस एयर कंडीशनर्स का हम जिक्र करने जा रहा है वो कम बजट में आपको एयर कंडीशनर्स से कही ज्यादा सुकून देने वाला है।

दरअसल, आज हम एयर कंडीशनर की बात कर रहे हैं वह एक पोर्टेबल टेबल ड्राई आइस एयर कंडीशनर है, जो कुछ ही समय में आपके ऑफिस एरिया को ठंडा कर सकता है। यह एयर कंडीशनर इतनी दमदार तरीके से काम करता है कि कुछ ही मिनटों में ही आपको कंबल ओढ़ने की भी जरूरत पड़ सकती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस ड्राई आइस की जरूरत पड़ती है। आपको बता दें कि ड्राई आइस जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड होती है जैसे आप मार्केट से खरीद सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके ही यह एयर कंडीशनर ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़े :- चीन ने kissing device की लांच, अब दूर बैठे अपने पार्टनर को कर सकेंगे Kiss, जानिए कैसे करती है काम ?

कैसे करता है काम

इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में एक खास आइस चेंबर होता है जिसमें आपको ड्राई आइस रखनी होती है और फिर इसमें लगा हुआ फैन इस ड्राई आइस से निकलने वाली ठंडक को सामने बैठे व्यक्ति की तरफ फेंकता है। यह एयर कंडीशनर आपके लैपटॉप से भी आसानी से कनेक्ट हो जाता है और इसी से चलता है। ऐसे में बिजली का बिल बढ़ने की भी टेंशन नहीं होती।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *