दिल्ली में झुग्गी तोड़ने को लेकर सियासी घमासान: केजरीवाल पर कांग्रेस का तीखा हमला, “मगरमच्छ के आंसू” करार
दिल्ली में झुग्गियों को हटाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है। रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं। केजरीवाल ने इस कार्रवाई को गरीबों के खिलाफ साजिश बताया।
हालांकि, कांग्रेस ने उनके इस प्रदर्शन को “घड़ियाली आंसू” बताते हुए तीखा हमला बोला है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने केजरीवाल पर झुग्गीवासियों के मुद्दे पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया और सोशल मीडिया के जरिए उनसे दस तीखे सवाल पूछे।
कांग्रेस के सवालों की मुख्य बातें:
-
झुग्गी हटाओ योजना की मंजूरी: कांग्रेस ने पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि 8 मई 2021 को मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल ने खुद “झुग्गी हटाओ” योजना को मंजूरी दी थी? अब वही झुग्गीवासियों के समर्थन में क्यों खड़े हो रहे हैं?
-
“जहां झुग्गी, वहां मकान” योजना का अंत: कांग्रेस का दावा है कि 15 सितंबर 2021 को तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस योजना को बंद करने की घोषणा की थी। पार्टी ने पूछा कि अब केजरीवाल इसके लिए आंसू क्यों बहा रहे हैं?
-
वोटों का उपयोग, लेकिन सुविधाएं नहीं: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने झुग्गीवासियों के वोट लेकर अपने लिए “शीशमहल” बनवाया, लेकिन अब जब वे बेघर हो रहे हैं, तब वे दिखावे का धरना कर रहे हैं।
-
सुप्रीम कोर्ट में निष्क्रियता: कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि जब पार्टी ने झुग्गीवासियों के लिए सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ी, तब आम आदमी पार्टी के किसी नेता ने कोई पहल नहीं की। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि आप की यह चुप्पी किस दबाव का परिणाम थी?
-
विधानसभा में प्रस्ताव क्यों नहीं?: कांग्रेस ने पूछा कि केजरीवाल सरकार, जो अक्सर विधानसभा में विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव लाती रही है, ने झुग्गियों की सुरक्षा को लेकर अब तक कोई प्रस्ताव क्यों नहीं पेश किया?
कांग्रेस की सीधी चुनौती
देवेंद्र यादव के इन सवालों को अरविंद केजरीवाल की “विश्वसनीयता पर सीधी चोट” माना जा रहा है। यादव ने आरोप लगाया कि केजरीवाल का गरीब समर्थक चेहरा सिर्फ दिखावा है और उनके कार्यकाल के फैसले उनके मौजूदा रुख से बिल्कुल विपरीत हैं।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह झुग्गीवासियों को “बांग्लादेशी” और “रोहिंग्या” बताकर उनकी नागरिकता पर सवाल उठा रही है। उन्होंने दावा किया कि झुग्गियों को उजाड़ने के पीछे एक सोची-समझी साजिश है।
गठबंधन में दरार के संकेत?
हालांकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केंद्र स्तर पर INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन दिल्ली में दोनों दलों के बीच जुबानी जंग लगातार तीव्र होती जा रही है। कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया बताती है कि राज्य स्तर पर दोनों दलों के रिश्तों में गहराता तनाव अब सार्वजनिक रूप ले चुका है।
