प्लाट खरीद-फरोख्त में 3 लाख की ठगी का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र निवासी ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि थाना कटघर क्षेत्र के ताजपुर माफी निवासी 100 गज प्लाट का 4.5 लाख रुपये में सौदा करने के बाद उससे 3 लाख रुपये एडवांस ले लिए थे। बाद में प्लाट मालिक ने सौदा कैंसिल कर दिया, लेकिन रकम नहीं लौटाई। मामले में पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी हेमराज मीणा ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मुगलपुरा थाना क्षेत्र के किले वाली ज्यारत कानून गोयान निवासी मोहम्मद सलीम ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने ताजपुर माफी निवासी व्यक्ति से 100 गज के एक प्लाट का सौदा 4 लाख 50 हजार में किया था। जिसमें से 2017 में तीन लाख रुपये एडवांस भी दिए थे। बाद में दोनों पक्षों की सहमति से यह सौदा कैंसिल हो गया व तय हुआ कि एडवांस में ली गई रकम वापस की जाएगी। लेकिन रकम नहीं लौटाया। परेशान होकर 25 जुलाई 2022 को सलीम ने मुगलपुरा थाने में शिकायत कर दी, जिसके बाद आरोपित एक लाख रुपये वापस कर दिए और ब्याज सहित शेष 2.90 लाख रुपये जल्द लौटाने का भरोसा दिया। लेकिन पैसे वापस नहीं किया।
सलीम ने अप्रैल में जब उससे पैसा मांगा तो कहा कि मैंने पैसे बेटे के मकान बनाने में लगा दिए हैं। 30 जून तक वापस कर दूंगा। आरोप है कि समय बीतने के बाद भी आरोपित ने रकम नहीं लौटाई । अब पैसे मांगने पर धमकी देना शुरू किया है। जिसके बाद परेशान होकर सलीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से गुहार लगाई है। जिसके बाद एसएसपी ने थाना मुगलपुरा एसओ अमित तोमर को को कार्रवाई के आदेश दिए।