• October 16, 2025

पीईटी परीक्षा 28-29 अक्टूबर को, मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा

 पीईटी परीक्षा 28-29 अक्टूबर को, मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा

अधीनस्थ चयन सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 28 और 29 अक्टूबर को होगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के संबंध में प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न कराया जाए। जिला एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय रहे, ताकि नकल माफिया अपने मंसूबे में कामयाब न हो सकें।

डमी अभ्यर्थियों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर

उन्होंने कहा कि परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से फेस रिकॉग्निजिशन की व्यवस्था की जाए और एआई के माध्यम से पकड़ में आने वाले डमी अभ्यर्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। प्रश्न पत्र समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने, प्रश्न पत्रों और ओएमआर शीट्स के सुरक्षित रखरखाव, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था आदि सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध समय से पूरे कर लिए जाएं। आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा में देशभर से परीक्षार्थी आते हैं। अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सकें और उन्हें आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए रेलवे व ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। परीक्षा में महिला अभ्यर्थी भी शामिल होंगी, उनकी सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये जायें।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षक, कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाते हुए उनकी विधिवत ट्रेनिंग और ब्रीफिंग समय से करा दी जाए। रिजर्व में भी पर्याप्त कर्मियों को रखते हुए उनकी भी ट्रेनिंग करायी जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

परीक्षा में शामिल होंगे लगभग 20 लाख 7 हजार अभ्यर्थी

बैठक में यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 20 लाख 7 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रत्येक दिवस दो पालियों में पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक और अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक प्रदेश के 35 जनपदों (अलीगढ़, अयोध्या, आगरा, आजमगढ़, बांदा, बस्ती, बरेली, बाराबंकी, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, सुलतानपुर, उन्नाव व बनारस) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 1058 केंद्र बनाए गए हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *