• December 31, 2025

अब लबालब नजर आएंगे खेत, लो-वोल्टेज की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा

 अब लबालब नजर आएंगे खेत, लो-वोल्टेज की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा

अब किसानों को बिजली की लो-वोल्टेज की समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा। किसानों को विद्युत आपूर्ति के लिए अलग से फीडर बनाया जाएगा। यह संभव होगा रिवैम योजना से। दरअसल, अभी तक किसानों को आम उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाने वाली फीडर से ही बिजली दी जाती है। इससे किसानों को लो-वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब अलग फीडर बनने से किसानों के खेत लबालब नजर आएंगे।

किसानों की शिकायत थी कि उनको पर्याप्त बिजली नहीं दी जाती है। ऊपर से आए दिन लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। ऐसे में खेती का कार्य प्रभावित होता है। ऐसे में विद्युत विभाग किसानों की सहूलियत के लिए जो बड़े फीडर हैं उन्हें दो भागों में करेगा। एक फीडर से सिर्फ किसानों को बिजली दी जाएगी। जबकि दूसरे से आम उपभोक्ताओं को। खास बात यह है कि इससे यह पता चल पाएगा कि किसान कितनी बिजली खेती-किसानी के लिए इस्तेमाल करते हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में सरकार ने जो मुफ्त में किसानों को बिजली देने का वादा किया है। उसी को लेकर यह कदम उठाया गया है।

विद्युत वितरण खंड विंध्याचल मंडल के अधीक्षण अभियंता रामबुझारत ने बताया कि किसानों को विद्युत आपूर्ति करने के लिए छानबे, लालगंज व मड़िहान में अलग से नया फीडर बनेगा। रिवैम योजना के तहत लगभग एक-एक करोड़ रुपये की लागत से 2024 तक यह फीडर बनकर तैयार हो जाएंगे। हालांकि इसके लिए अभी भूमि की तलाश की जा रही है। भूमि मिलते ही फीडर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *