श्रीकृष्ण की नगरी में सांसद हेमा मालिनी और बेबी रानी मौर्य ने किया योग
मथुरा, 21 जून। श्रीकृष्ण की नगरी में चहुंओर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का रस बरसता नजर आया। स्ट्राइक वन कोर के हैड क्वार्टर में जहां केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तो सांसद व सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी और पूर्व मंत्री बेबी रानी, आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गणेशरा स्टेडियम में योग किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सांसद हेमा ने लोगों को योग का महत्व बताया।
योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह मथुरा के गणेश स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में बृजवासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य भी पहुंचीं। जहां उन्होंने लोगों को योग का महत्व और फायदे बताते हुए योग करने के लिए प्रेरित किया। सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि आज योग दिवस है। इस कार्यक्रम में और सारे मथुरा वासियों के साथ योगासन करके मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं आयुष मिनिस्ट्री को बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने ऐसा कार्यक्रम शुरू कराया।
भव्य दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जिसमें मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार बेबीरानी मौर्य, सांसद श्रीमती हेमा मालिनी, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी , जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार भास्कर, ऊषा सिंह, उप जिलाधिकारी छाता श्वेता, जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित विभिन्न अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।