ललित ने की शानदार बल्लेबाजी, अवध क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डीविजन में आर्या क्रिकेट एकेडमी को गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से हरा दिया। वहीं अवध क्रिकेट एकेडमी ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को दो विकेट मात दे दी।
फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आस्तीत्य मिश्र ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं बालेन्द्र अवस्थी ने 52 रन का योगदान दिया। अवध क्रिकेट एकेडमी ने आठ विकेट खोकर 145 रन बना लिए और दो विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज पार्थ ने नौ रन बनाए। सर्वाधिक 78 बाल पर 12 चौकों की मदद से 74 रन का योगदान ललित सिंह ने दिया।
दूसरे मैच में आर्य क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अनुज ठाकुर ने 114 रन का योगदान दिया और अंत तक डटे रहे। नारायण त्रिपाठी ने 39 रन और आयुष ने 34 रन बनाए। गुरुकुल ने सात विकेट गवांकर 216 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रियांशु रावत ने 37 रन बनाए, सौभाग्य ने 43 रन बनाए, अपूर्व सिंह ने 45 रन का योगदान दिया। श्रवण जायसवाल ने 32 रन बनाए।
