Jamiat Ulema-e-Hind : हिन्दू धर्म को लेकर अरशद मदनी ने दिया विवादित बयान, कहा- आदम था तुम्हारा पूर्वज

नेशनल डेस्क : दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन के मंच पर उस समय बवाल मच गया जब  मौलाना अरशद मदनी सम्बोधन के लिए मंच पर पहुंचे. इस दौरान मौलाना ने हिन्दू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ”आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान गलत था. अल्लाह और ओम एक हैं. इस पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने आपत्ति जताई, जिसके बाद जैन और कई दूसरे धर्मगुरुओं ने मंच छोड़ दिया. मदनी ने कहा कि, ”हम सबसे पहले इसी देश में पैदा हुए और इसलिए घर वापसी और सारे मुसलमान भी हिंदू हैं, यह बयान जाहिल जैसा है.  मदनी के बयान पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने स्टेज पर खड़े होकर विरोध जताया और कहा कि जोड़ने वाले कार्यक्रम में आपत्तिजनक बातें क्यों? ”

ये भी पढ़े :- आज पीएम मोदी करेंगे Delhi-Mumbai Expressway के पहले फेज का करेंगे शुभारंभ, अब कम समय में तय कर सकेंगे जयपुर का सफर 

मदनी ने आरएसएस को लेकर कही ये बात

इससे पहले मदनी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर बोलते हुए कहा था कि, ”भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस के संस्थापक की किताब बंच ऑफ थॉट्स को लेकर कई समस्याएं हैं, लेकिन वर्तमान मौजूदा आरएसएस प्रमुख के बयानों को को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि मोहन भागवत के किस बयान वह जिक्र कर रहे थे, यह पता नहीं चल पाया है. ”

मदनी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि, ”आदम जो दुनिया का सबसे पहला आदमी था वो किसकी पूजा करता है. हम आदम कहते हैं ये मनु कहते हैं. हम आदम की औलाद को आदमी कहते हैं और ये मनु की औलाद को मनुष्य कहते हैं.. जब राम नहीं थे शिव नहीं थे तो ये मनु किसको पूजते थे? लोगों ने बताया शिव को पूजते थे.. कुछ ने कहा ओम को पूजते हैं. इस मुल्क के अंदर हम और आप, गांव दरगाह, हिंदू-मुस्लिम सब एकसाथ रहते हैं. हमने कभी किसी धर्म के आदमी से अपना धर्म छोड़कर इस्लाम को अपनाने को जबरदस्ती नहीं की. तमाम मुल्क में कम्युनिज्म ने मस्जिदों तोड़ दी. लगा की इस्लाम का जनाजा निकल हुआ, लेकिन ऐसे नहीं हो सका. इस्लाम खत्म नहीं हो सकता.कोई धर्म ऐसे खत्म नहीं किया जा सकता. ये हुकूमत भी आई, हमने कभी यह नहीं सुना कि 20 करोड़ मुसलमानों को घर वापस करो. ऐसा कहने वाले लोग न तो अपने मुल्क को जानते हैं और न ही अपने मजहब को. वो जाहिल लोग हैं. अरब की सरजमीं में आखिरी पैगम्बर मोहम्मद को उतारा. लेकिन नबी को भारत की धरती पर उतरा. मदनी ने कहा कि सबसे पहले लाइला अल्लाह की आवाज भारत की धरती पर उतरी. सबसे पहले धरती पर आदम और मनु थे. उन्होंने एक ओम यानी एक अल्लाह को इबादत की. ”

 

 

 

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *