• September 15, 2024

ICC Women’s T20 world cup : आज महिला टी20 विश्व कप का होगा आगाज़, जानिए टीम इंडिया की कब और किससे होगी भिड़ंत ?

 ICC Women’s T20 world cup : आज महिला टी20 विश्व कप का होगा आगाज़, जानिए टीम इंडिया की कब और किससे होगी भिड़ंत ?

स्पोर्ट्स डेस्क : आज से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. इस साल महिला विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका कर रहा है. विश्व कप की मेजबानी कर रहे दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत श्रीलंका से होने वाली है. इस विश्व कप में सबकी निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर रहने वाली है. फैंस की उम्मीद है इस बार भारतीय टीम कुछ अच्छा कर दिखाएगी। साल 2020 में टीम इंडिया ने फाइनल में पहुंची थी, जिसमें उसे आस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी थी.

ये भी पढ़े :- IND vs AUS : अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज

इस तारीख से पहला मैच खेलेगी इंडिया टीम

हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टी 20 विश्वकप के अभियान की शुरुआत 12 फरवरी से होगी. जिसमें टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. इस मैच आयोजन केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर किया जाएगा. वही भारत का दूसरा मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से होगा. ये मैच भी केपटाउन में ही खेला जाएगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने तीसरे ग्रुप मैच में 18 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी. इसके बाद 20 फरवरी को आखिरी लीग में आयरलैंड से टक्कर होगी. यह दोनों मैच पोर्ट एलिजाबेथ (एबेरेहा) के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जाएंगे.

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *