हाजो से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद
जिले के हाजो से फिर फॉर्च्यूनर गाड़ी से 40 ड्रग्स से भरे साबुनदानी को बरामद हुआ है।
पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान यह बरामदगी हुई। फॉर्च्यूनर के दरवाजे में बड़ी चालाकी से ड्रग्स छिपाकर रखा गया था। बरामद ड्रग्स का बाजार मूल्य लगभग 4 करोड़ रुपये बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को भी हाजो थानाक्षेत्र से एक फार्च्यूनर गाड़ी से ही 100 ड्रग्स से भरे साबुनदानी बरामद किये गए थे। दो तस्कर भी इस दौरान पकड़े गये थे। उन्ही तस्करों से की गई पूछताछ के आधार पर की गई छापेमारी में आज फिर से ड्रग्स बरामद हुआ है।





