राजस्थान में थमा झमाझम बारिश का दौर

राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर थम सा गया है। अगस्त के दूसरे सप्ताह में बारिश का दौर कुछ कम हो गया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि उदयपुर-कोटा-भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बरसात हो सकती है। शेष राजस्थान में तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान कई हिस्सों में धूप निकल रही है। इस कारण तापमान चढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने 11 अगस्त काे भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।
जयपुर में गुरुवार सुबह से ठंडी हवा चल रही हैं। आसमान पर बादल दिखाई दे रहे हैं। बारिश की संभावना नगण्य है। जयपुर मौसम केंद्र का अपडेट है कि राजस्थान में अगले कुछ दिन मॉनसून की स्थिति कमजोर रहेगी। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, और भरतपुर संभाग में तीन से चार दिन तक मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं। वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर शिफ्ट होने के कारण आगामी एक सप्ताह कमजोर मानसून की परिस्थितियां रहेंगी।
मौसम केंद्र जयपुर के मौसम वैज्ञानिक और केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक मानसून पर ब्रेक जारी रहेगा। गुरुवार व शुक्रवार को भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हो सकती है। शेष सभी जगह मौसम शुष्क रहेगा। इस समय क्षोभमंडल में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। टर्फलाइन अमृतसर से मणिपुर के बीच बनी हुई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 10 से 12 अगस्त तक उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर में कहीं कहीं बारिश होगी। 13 से 15 अगस्त तक उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर में कहीं कहीं बारिश होगी। जोधपुर और बीकानेर इस दौरान शुष्क रहेगा।
राजस्थान में बरसात न होने के बाद भी तापमान उस तेजी से नहीं बढ़ा। रफ्तार से चल रही हवा ने पारे को पकड़ रखा है। ज्यादातर जिलों में तापमान 35 डिग्री से नीचे बना हुआ है। बुधवार को केवल तीन स्थान पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री से पार रहा। बीकानेर में 36.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 36.7 व चूरू में 35.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। दो जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से भी नीचे रहा। सिरोही में 28.4 डिग्री व डूंगरपुर में 29.7 डिग्री तापमान रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया।
