• December 29, 2025

ग्राहक पंचायत ने शुरू किया सदस्यता अभियान

 ग्राहक पंचायत ने शुरू किया सदस्यता अभियान

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। सदस्यता अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। अवध प्रांत में इस वर्ष न्यूनतम 1200 की सदस्यता कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रान्तीय सचिव आशुतोष मिश्र ने दी।

आशुतोष मिश्र ने बताया कि ग्राहक पंचायत के प्रान्तीय पदाधिकारियों से न्यूनतम 25 लोगों की सदस्यता कराने को कहा गया है। अवध प्रांत के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक दिव्यांश एजुकेशनल अकैडमी पूर्वांचल नगर लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद पांडे और प्रांतीय अध्यक्ष अनिल खरे ने आगामी कार्यों के बारे में चर्चा की।

बैठक में संगठन की सदस्यता, स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन व स्वर्ण जयंती वर्ष के लिए मार्गदर्शक पुस्तिका के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया।

प्रांतीय कार्यकारिणी के जो दायित्ववान कार्यकर्ता जिस जनपद के निवासी हैं, वही उस जिले के पर्यवेक्षक रहेंगे तथा प्रांत कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उनका सहयोग करेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *