• September 8, 2024

चेहरे में नूर लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, निखर जाएगा चेहरा…

 चेहरे में नूर लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, निखर जाएगा चेहरा…

Close up unhappy sad woman looking at red acne spots on chin in mirror, upset young female dissatisfied by unhealthy skin, touching, checking dry irritated face skin, skincare and treatment concept

लाइफस्टाइल डेस्क: कहा जाता है कि मौसम के हिसाब से हमारी त्वचा काफी डल जाती है। और इस दौरान हमारे फेस टन में काफी बदलाव आते है | कभी स्किन रफ दिखने लगती है तो कभी डल। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं। साथ ही उसमें इतना केमिकल होता है जिसकी वजह से आपका पूरा फेस खराब हो जाता है।

आइये जानते है कौन है वह चीज जिससे चेहरे में बना रहता है नूर …

जी हाँ, हम बात कर रहे है ऑलिव ऑयल की बता दें कि ऑलिव ऑयल आपकी स्किन हेयर के लिए काफी फायदेमंद है। इस तेल में फैटी एसिड पाया जात है। जो त्वचा को हाइड्रेट और टाइट बनाने में मदद करता है। ऑलिव ऑयल के रोजाना प्रयोग से आप फ्री रेडिकल और ब्लैक हेड्स की समस्याओं से भी निजात पा सकेंगे। चलिए जानते हैं कि आपको ऑलिव ऑयल का कैसे करना है प्रयोग।

ग्लोइंग चेहरे के लिए सुबह करें ये काम | what to do for glowing skin | HerZindagi

क्या होती है सामग्री…..

हल्दी- 1/2

दही 1 चम्मच

ऑलिव ऑयल 1 चम्मच

कैसे बनाएं फेस पैक

इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंं। जब पेस्ट स्मूद हो जाए तब इसे अपने फेस पर अप्लाई करें। 15 मिनट तक लगे रहने के बाद आप इसे सादा पानी से वॉश कर लें। आपके इस पैक का रिजल्ट साफ दिखने लगेगा।

Akshaya Tritiya 2023: जानें कब है अक्षय तृतीया, भूलकर न करें इस दिन यह काम

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *