जिलाधिकारी के चालक के विरुद्ध एफआईआर
बाराबंकी, 18 जुलाई । बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की कार अचानक से सामने आयी बिहार नम्बर की टैक्सी से टकरा गयी। इसमें टैक्सी चालक सुमित गम्भीर रुप से घायल हो गया था। उसके तहरीर पर जिलाधिकारी के चालक व अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है।
समूचे घटनाक्रम में लखनऊ की ओर से जिलाधिकारी की कार दिलोना मोड़ तक पहुंची थी। तभी दूसरी ओर से बिहार से दिल्ली जा रही एक टैक्सी उस कार से टकरा गई। जिससे टैक्सी चालक सुमित गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसे स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के निजी कार से उनका परिवार देवरिया जा रहा था।
गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त वाहन के चारों एयरबैग खुल गए। इससे उनका परिवार बच गया। हल्की-फुल्की ही चोटें आईं। थाना कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सुमित कुमार की तहरीर पर वाहन चालक व अज्ञात गाड़ी के खिलाफ एफआईआर लिख कर जांच की जा रही है। सुमित के विरुद्ध अभी तक सामने से कोई तहरीर नहीं दी गयी है।