फतेहाबाद पुलिस ने एक माह में 45 नशा तस्करों सहित 140 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 फतेहाबाद पुलिस ने एक माह में 45 नशा तस्करों सहित 140 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 5 अगस्त । जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के मार्गदर्शन में जुलाई में चलाए गए स्पेशल अभियान के तहत अवैध कारोबार मे संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान जिला पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए 37 मामले दर्ज कर 45 नशा तस्करों को काबू किया जबकि अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस ने 95 आरोपियों को धर दबोचा है।

सोमवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस ने जुलाई में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 कमर्शियल मात्रा के मामलों सहित 45 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 37 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से करोड़ों रुपए की कीमत की 127 ग्राम 15 मिलीग्राम हेरोइन, 86 किलो 996 ग्राम चूरा पोस्त, 93 किलो 515 ग्राम गांजा, 5 किलो 149 ग्राम अफीम एवं 1806 प्रतिबंधित टेबलेट बरामद की है। संगीन मामलों में फरार तथा इनामी बदमाशों की धरपकड़ करते हुए पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 18 पीओ एवं 3 बेल जंपर अपराधियों को काबू किया। अवैध हथियार रखने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 6 अवैध पिस्तौल, 2 गन व 54 कारतूस बरामद किए गए।

शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 605 बोतल अंग्रेजी व ठेका देशी, 90 बोतल हथकढ़ शराब व लाहन 50 लीटर बरामद किया। सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने वाले 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 लाख से अधिक की नकदी बरामद की। फतेहाबाद पुलिस द्वारा स्नैचिंग, गृह-भेदन व वाहन चोरी के 16 मामलों में 23 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जा से 4 लाख 13 हजार 800 रुपये की नगदी व चोरी शुदा वाहन बरामद किए है।

एसपी आस्था मोदी द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारियों, सीआईए स्टाफ, नारकोटिक्स सेल तथा पी.ओ. स्टाफ को विशेष निर्देश दिए है कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिला फतेहाबाद में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *