Eoin Morgan Retirement : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने क्रिकेट से सन्यास का किया एलान, 17 छक्के ठोक बनाया था रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन(Eoin Morgan) क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. इंग्लैंड टीम का नेतृत्व करते हुए मॉर्गन 2019 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. बीते साल मॉर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था. इन्होनें अपने इंटरनेशनल कैरियर के दौरान 10,858 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं। लेकिन वह फिलहाल दो मामलों में ‘नंबर वन’ हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक वनडे (6,957) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (2,458) रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
सन्यास की घोषणा करते हुए किया ये ट्वीट
क्रिकेट कैरियर से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए मॉर्गन ने ट्विटर पर लिखा, ”मैं बहुत गर्व के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। काफी सोच-विचार के बाद मुझे लगा कि खेल से दूर होने का यही सही समय है। इस खेल ने मुझे इतने सालों में काफी कुछ दिया है। 2005 में इंग्लैंड जाने से लेकर मिडिलसेक्स में शामिल होने और SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते तक, मैंने हर पल का लुत्फ उठाया है।”
इसके आगे उन्होंने लिखा कि, ”हर प्लेयर की तरह मेरे करियर में भी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मेरा परिवार और दोस्त इस दौरान मेरे साथ रहे। मैं अपनी पत्नी तारा, अपने परिवार और करीबी दोस्तों को स्पेशल थैंक्स कहना चाहता हूं। मॉर्गन ने आगे कहा कि मैं अपने सभी साथियों, कोचों, फैंस और उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहते हुए ना केवल मुझे खिलाड़ी बनाया बल्कि वह इंसान बनाया, जो मैं आज हूं।”
— Eoin Morgan (@Eoin16) February 13, 2023