फ्लाइट में शराब के नशे में यात्री ने किया मेल अटेंडेंट को KISS

नई दिल्ली: फ्लाइट में समय- समय पर किसी न किसी तरह के कांड को लेकर बवाल मचता रहता है | इससे पहले भी कई तरह के कांड फ्लाइट में चुके है | बता दें की कुछ दिन पूर्व फ्लाइट में पेशाब कांड का मामला सामने आया था | इससे पहले भी लड़ाई – झगडे और डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं | इसी कड़ी में हाल में फ्लाइट के भीतर यौन शोषण का एक मामला सामने आया है | आपको बता दें की हाल ही में डेल्टा एयरलाइंस के विमान में बैठकर अलास्का जा रहे शख्स पर फ्लाइट अटेंडेंट के गले पर किस करने और कैप्टन की फूड ट्रे तोड़ने का आरोप लगा है |
‘इसीलिए मैं तुम लोगों को पसंद करता हूं’
एक खबर के अनुसार, मिनेसोटा से जा रही फ्लाइट में 61 साल के फर्स्ट क्लास पेसेंजर डेविड एलन बर्क ने एक पुरुष फ्लाइट अटेंडेंट को गले पर किस कर लिया | दरअसल, फ्लाइट में टेकऑफ से पहले डेविड को ड्रिंक दिया जाना था | ड्रिंक मांगने पर टीसी नाम के फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें बताया कि रेड वाइन सर्व करने का टाइम आउट हो गया है | इसपर डेविड ने कहा, ‘ठीक है, इसलिए मैं तुम लोगों को पसंद करता हूं | मुझे मेरा प्री डिपारचर ड्रिंक क्यों नहीं मिल सकता?’
पीएम मोदी को मिली सुसाइड अटैक की धमकी, अलर्ट जारी…
बताया जा रहा है की इसके बाद टीसी ने फ्लाइट टेकऑफ करने के बाद डेविड को ड्रिंक सर्व की | ड्रिंक्स पीने के बाद वह उसके पीछे-पीछे चल पड़ा | उसने टीसी से कहा- ओह तुम कितने सुंदर हो | इस पर अटेंडेंट ने कहा- थैंक यू, फिर डेविड ने कहा- क्या मैं तुम्हें किस कर सकता हूं? टीसी ने जवाब दिया- नहीं, थैंक यू, डेविड ने कहा- ठीक है केवल गले पर इसके बाद डेविड ने टीसी के गले को कसकर पकड़ा और जबरन किस कर लिया |
