• December 31, 2025

जन्माष्टमी पर्व पर पूर्व में घटित घटना वाले स्थान हॉट स्पॉट घोषित, फोर्स रहेगी तैनात

 जन्माष्टमी पर्व पर पूर्व में घटित घटना वाले स्थान हॉट स्पॉट घोषित, फोर्स रहेगी तैनात

जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जन्माष्टमी में पूर्व में घटित घटनाओं के स्थानों को हॉट स्पॉट चिन्हित कर पुलिस बल को लगाया गया है। जन्माष्टमी हीं नहीं आने वाले सभी त्योहारों पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने रविवार की रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर वीडियो कांफ्रेसिंग कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश मातहतों को दिए थे।

विगत वर्षों में घटित घटनाओं,विवादों के मदृेनजर जनपदों की पुलिस अधिकारी समीक्षा करते हुये त्योहार रजिस्टर,अभिसूचना रिपोर्ट व अन्य प्रासंगिक अभिलेखों का परिशीलन कर ले। पूर्व से प्रचलित विवादों का त्वरित निस्तारण किया जाये। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों में शान्ति सुरक्षा समिति एवं सिविल डिफेन्स आदि की पूर्व से ही गोष्ठी करते हुये सभी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाये।

विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जनपद हापुड़ में घटित घटना के सम्बन्ध में कानून-व्यवस्था की स्थिति के समाधान के लिए बार काउन्सिल से वार्ता कर शान्ति पूर्वक समाधान निकाले जाने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहार, धार्मिक कार्यक्रम के मदृेनजर संवेदनशील स्थानों पर सुदृढ पुलिस प्रबन्ध, मोबाइल पेट्रोलिंग व सीसीटीवी कैमरों के व्यवस्था की समीक्षा कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही साथ सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाये। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भ्रामक, आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर विधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी खण्डन किया जाये।

अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में जन्माष्टी पर्व में पूर्व में घटित घटनाओं के स्थानों को हॉट स्पॉट चिन्हित कर लिया जाए। इसके अनुसार जनपदीय पुलिस,यूपी-112 के वाहनों को व्यवथापित करने की कार्यवाही की जाये।

अपराध नियंत्रण के लिए चलायी जा रही ‘सवेरा योजना’ के तहत यूपी-112 में अधिकतम लोगों का पंजीकरण कराया जाय। स्थानीय पुलिस जनता से संवाद बनाये रखे ताकि उनके प्रति पुलिस में सुरक्षा की भावना जागृत हो सके।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *