एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, घर में घुसे चोर ने किए 6 वार, अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड से एक शॉकिंग खबर सामने आयी है बता दें कि एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। दरअसल बीती रात लगभग 2 बजें मुंबई के बांद्रा स्तिथ सैफ के घर कुछ अज्ञात शख्स चोरी के मकसद से घुसते है और इस दौरान सैफ अली खान से हाथापाई होती है और उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जाता है। जिससे उनके शरीर पर कई जगहों पर चोटें पाई गई है। फ़िलहाल अभिनेता सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
इस चौंकाने वाली घटना ने फैंस और फिल्मी दुनिया को हैरत में डाल दिया है। अस्पताल से सैफ की हालत को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ पर 6 जगहों पर वार किए गए है लेकिन उनमें से एक गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी के पास आई है जिसका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि सैफ के शरीर से दो से तीन इंच लंबा शार्प ऑब्जेक्ट निकाला गया है। यह एक तरह का चाकू का ही हिस्सा है।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ अज्ञात शख्स बुधवार बीती रात लगभग 2 बजे सैफ अली खान के घर घुसा और सबसे पहले सैफ के मेड से उनकी बहस हुई और इस दौरान सैफ बीच-बचाव करने और उस अज्ञात शक्स को शांत करने की कोशिश की तो दोनों के बीच हाथपाई हुई, सैफ पर धारदार हथियार से हमले किए गए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। आपको बता दें कि इस हमले में सैफ अली खान की हाउस हेल्प भी घायल हुई हैं।
फिलहाल पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
इस मामले को लेकर सैफ अली खान की टीम ने आधिकारिक बयान शेयर किया है, टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वो फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे है, हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें। ये मामला पुलिस का है हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
अब सवाल उठता है कि सैफ मुंबई के सबसे सुरक्षित इलाके की बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर रहते हैं तो इतने ऊपर चोर कैसे घुसा, इतनी सिक्योरिटी होने के बावजूद भी उनपर हमला कैसे हुआ ? फ़िलहाल बांद्रा पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
