• October 18, 2025

जोधपुर में भी मिला कोरोना पॉजिटिव

 जोधपुर में भी मिला कोरोना पॉजिटिव

कोविड की गति थमने के बाद एक बार फिर से कोरोना का असर शुरू हो गया है। इस बार नए वेरियंट में आया कोरोना काफी संक्रामक है। जोकि तेजी से फैल सकता है। मेडिकल प्रशासन ने इसको लेकर सावचेती बरतनी शुरू कर दी है। राजधानी जयपुर और जैसलमेर में दो-दो केस सामने आने के बाद जोधपुर में एक नया कोरोना मरीज आने से चिकित्सा महकमा एकदम से अलर्ट मोड़ पर आ गया है। अस्पतालों में सैपलिंग बढ़ा दी गई है।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कच्छवाह ने बताया कि जोधपुर में आज कोरोना एक मरीज मिला है। कोरोना का नया वेरियेंट काफी संक्रामक है और तेजी से फैलता है। मगर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है, सावचेती जरूर रखे। पहले कोविड-19 की तरह जिस प्रकार मास्क लगाने, सेनेटाइजर यूज लेने और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी रखी जाती थी वैसे करना ठीक रहेगा।

डॉक्टर कच्छवाह ने बताया कि मेडिकल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सभी अस्पतालों में सैपलिंग बढ़ा दी गई है। महात्मा गांधी अस्पताल के नए वार्ड आईडीआई वार्ड में मरीजों के स्थिति को देखते हुए रखा जाएगा। वहां छह बैड वेंटिलेटर वाले है साथ ही 24 बैड की सुविधा भी की रखी है। लोगों को कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं मगर वे सावधानी भी बरतें।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *