• September 17, 2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को लेकर कांग्रेस की चुप्पी तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा : सुरेश तिवारी

 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को लेकर कांग्रेस की चुप्पी तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा : सुरेश तिवारी

हल्द्वानी, 29 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी (भााजपा) के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में कुछ नहीं बोल रहे हैं। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर मुस्लिम वोटों को नाराज नहीं करना चाहती, इसीलिए कांग्रेस का कोई भी राष्ट्रीय, प्रादेशिक नेता बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर जुल्म को लेकर चुप है। कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए।

गुरुवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के बाद अधिकांश समय देश में सरकार चलाई है। सत्ता में उनका कब्जा रहा है। पिछले 2014 से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद जिस प्रकार पूरे दुनिया के मानचित्र पर भारत की ख्याति बढ़ी है। भारत का गौरव मान सम्मान बढ़ा है, वह कांग्रेस नेताओं को हजम नहीं हो पा रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई है। यही कारण है कि अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। यदि कांग्रेस के नेता वास्तव में हिंदुओं के समर्थक हैं तो बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस नेताओं को उनके पक्ष में खुलकर आगे आना चाहिए। भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेता सीना ठोक ठोक चैनलों पर डिबेट में बोल रहे हैं कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को और भाजपा को हरा दिया है। कांग्रेस नेताओं को समझना चाहिए कि देश में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के समर्थन से एनडीए सरकार बनी है। तीसरी बार लगातार कांग्रेस संसद में अपने 100 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई। मात्र 99 सीटें जीतकर कांग्रेसी नेता सीना ठोकर कह रहे हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव हरा दिया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। इससे कांग्रेस नेता परेशान हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *