• November 22, 2024

सीएम योगी का पश्चिमी यूपी का दौरा आज, निकाय चुनाव का करेंगे शंखनाद

 सीएम योगी का पश्चिमी यूपी का दौरा आज, निकाय चुनाव का करेंगे शंखनाद

यूपी: प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सीएम योगी आज से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं | बता दें कि सीएम योगी आज पश्चिम यूपी में प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियान की शुरुआत से पहले एक ट्वीट किया हैं जिसमें उन्होंने कहा कि, वैदिक कालीन स्मृतियों को संजोए जनपद सहारनपुर, शामली एवं अमरोहा के पुरुषार्थी और राष्ट्रवादी जन के मध्य आज मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। ऐसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक उर्वर वसुधा के विकासवादी, उद्यमशील एवं रचनाधर्मी मानस से संवाद हेतु मैं अत्यंत उत्सुक हूं।

दिल्ली: पहलवानों ने शुरू की राजनीतिक कुश्ती, पार्टियों को दिया न्योता

गौरतलब हैं कि, भारतीय जनता पार्टी आज से पूरे प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए अभियान तेज करते हुए जनसभाएं करेंगी एवं प्रचार के लिए अपने रथ रवाना करेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शहरी निकाय के चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेता शहरी निकाय के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे | साथ ही पार्टी द्वारा निकाय चुनाव में प्रचार के लिए बनवाए गए रथ को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *