• October 17, 2025

कन्याओं के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही ‘कन्या सुमंगला योजना’

 कन्याओं के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही ‘कन्या सुमंगला योजना’

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कन्याओं के लिए वरदान साबित हो रही है। जन्म से लेकर इंटर की परीक्षा पास करने तक बालिकाओं को आगे बढ़ाने में यह योजना सहायक सिद्ध हो रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं के जन्म से लेकर इंटर की परीक्षा पास करने तक बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की। इस योजना में बालिकाओं को छह किस्त में 15 हजार रुपए दिए जाते हैं। पहली किस्त दो हजार रुपए, दूसरी किस्त एक हजार रुपए, तीसरी किस्त दो हजार रुपए, चौथी किस्त दो हजार रुपए, पांचवीं किस्त तीन हजार रुपए और छठीं किस्त छह हजार रुपए की दी जा रही है। मेरठ मंडल में गाजियाबाद जिले में सबसे ज्यादा 37 हजार 97 आवेदन योजना के तहत आए। इनमें से 29 हजार 414 आवेदन अग्रसिात किए गए। इनमें से 24 हजार 80 लाभार्थी है। मेरठ जनपद में 23 हजार 769 आवेदन आए। इनमें से 20 हजार 253 आवेदन अग्रसारित किए गए। जबकि 17 हजार 132 लाभार्थी है। बुलंदशहर जनपद में 22 हजार 691 आवेदन आए। 20 हजार 917 आवेदन अग्रसारित हुए और 17 हजार 132 लाभार्थी है। बागपत जनपद में 17 हजार 880 आवेदन आए। 14 हजार 847 आवेदन अग्रसारित हुए और 11 हजार 632 लाभार्थी है। गौतमबुद्ध नगर जनपद में सात हजार 895 आवेदन आए। सात हजार 102 आवेदन अग्रसारित हुए और छह हजार 74 लाभार्थी है। इसी तरह से हापुड़ जनपद में आठ हजार 718 आवेदन है। इनमें से 7371 फार्म अग्रसारित हुए और छह हजार 74 लाभार्थी है।

मेरठ मंडल में 24440 लाभार्थियों को पहली किस्त दी गठ्र है। 26009 लाभार्थियों को दूसरी किस्त, 16644 लाभार्थियों को तीसरी किस्त, 8691 लाभार्थियों को चौथी किस्त दी गई है। 5625 लाभर्थियों को पांचवीं किस्त और 2591 लाभार्थियों को छठी किस्त दी गई है। अभी तक मेरठ मंडल में कुल एक लाख 18 हजार 49 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 99 हजार 904 आवेदन अग्रसारित किए गए। 83 हजार 799 लाभार्थी चयनित हुए। जबकि 7555 अपात आवेदन निरस्त किए गए। अभी तक 15 करोड़ 98 लाख रुपए की धनराशि लाभार्थियों को दी गई।

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि कन्या सुमंगला योजना से कन्याओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह योजना कन्याओं के लिए लाभकारी साबित हो रही है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *