Civil Service Day: PM मोदी ने अधिकारियों को दिया पंच प्रण का मंत्र, कहा- आपके इरादे आसमान से ऊँचे
नई दिल्ली: ‘सिविल सेवा दिवस’ के अवसर पर आज प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने दिल्ली में सिविल सेवकों को सम्मानित कर संबोधित किया। कार्यक्रम के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष का सिविल सेवा दिवस बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं क्यूंकि देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा यह समय ऐसा है जब देश ने दो दशक के विराट-विशाल लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाना शुरू किया है।
सुनील गावस्कर ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट, खेलों को बढ़ावा देने की हुई चर्चा
पीएम ने संबोधन में कहा कि देश को आजादी के अमृतकाल तक लाने के लिए उन अधिकरियों की बड़ी भूमिका रही, जो 15-25 साल पहले इस सेवा में आए हैं। अब आजादी के इस अमृतकाल में उन युवा अधिकारियों की भूमिका सबसे बड़ी है जो अगले 15-25 साल इस सेवा में रहने वाले हैं। मैं आज भारत के हर सिविल सेवा अधिकारी से यही कहूंगा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं। आपको इस कालखंड में देश की सेवा का अवसर मिला है। हमारे पास समय कम है, लेकिन सामर्थ्य भरपूर है, हमारे लक्ष्य कठिन हैं लेकिन हौसला कम नहीं है, हमें पहाड़ जैसी ऊंचाई भले ही चढ़नी है, लेकिन इरादे आसमान से भी ज्यादा ऊंचे हैं।
प्रधानमंत्री ने संबोधन करते हुआ कहा कि भारत आज डिजिटल पेमेंट में नंबर वन पर है। भारत उन देशों में से एक है, जहां मोबाइल डेटा सबसे सस्ता है। आज देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था बदल रही है।