• October 20, 2025

‘मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना’ का हुआ शुभारंभ

 ‘मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना’ का हुआ शुभारंभ

CM योगी ने आज ‘विश्व उद्यमिता दिवस’ के अवसर पर सूक्ष्म उद्यम इकाइयों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु जनपद लखनऊ स्थित लोक भवन में ‘मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना’ का शुभारंभ (₹5 लाख तक की आर्थिक सहायता) किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने प्लेज (PLEDGE) पार्क योजना के अन्तर्गत जनपद झांसी, हापुड़ एवं संभल में निजी औद्योगिक पार्कों के विकास हेतु विकासकर्ताओं को प्रथम किस्त के रूप में ₹1,137 लाख का चेक प्रदान किया।

अगर हम मात्र 06 वर्षों में अपने Export को 03 गुना बढ़ा सकते हैं तो कोई कारण नहीं कि आने वाले 05 वर्षों में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला प्रदेश न बने….

 

यह पहली बार हो रहा है जब MSME विभाग के द्वारा निजी औद्योगिक पार्कों को विकसित करने का कार्य हो रहा है….

 

आज हर व्यक्ति उत्तर प्रदेश में आना चाहता है और हर प्रदेश, उत्तर प्रदेश के बारे में जानना चाहता है…

 

उत्तर प्रदेश, देश में सबसे अधिक निवेश प्राप्त करने वाला प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश सबसे अधिक घरेलू पर्यटकों को अपने प्रदेश में आकर्षित करने वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश…बैंकों से सबसे अधिक उद्योगों को धनराशि देने वाला प्रदेश बन गया है……

 

खबरों में आगे देखें……

https://ataltv.com/superstar-rajinikanth-met-up-governor/….फिल्मस्टार रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदी बेन से की मुलाकात..
https://ataltv.com/when-nature-will-be-safe-then-gods-grace-will-also-remain/….जब प्रकृति सुरक्षित रहेगी तो परमात्मा की कृपा भी बनी रहेगी: CM Yogi…

जहां पहले गोलियां चलती थीं, वहां पर एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, जेवर में UPGovt बना रही है। जहां पर छोटी-छोटी बातों को लेकर आंदोलन होते थे, वहां पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाने का कार्य प्रदेश सरकार कर चुकी है…..

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *