• July 27, 2024

छत्तीसगढ़: सीएम बघेल ने दिए संकेत, बजरंग दल पर लगेगा प्रतिबंध?

 छत्तीसगढ़: सीएम बघेल ने दिए संकेत, बजरंग दल पर लगेगा प्रतिबंध?

नेशनल डेस्क: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उठे बजरंग दल के मुद्दे पर अब देश के अलग- अलग राज्यों में सियासी पारा चढ़ने लगा है। बता दें कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। इतना ही नहीं अब इसकी गूँज छत्तीसगढ़ में भी पहुँच गयी है | छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार भी इसे बंद भी कर सकती है।

सीएम बघेल से छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के विचार पर एक सवाल पूछा गया। इस पर बघेल ने कहा, ‘यहां बजरंगियों ने जो गड़बड़ की है, उसको हम लोगों ने ठीक कर दिया है। जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।

Nikay Chunav: पीलीभीत में सपा को झटका, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा भाजपा में शामिल

आपको बता दें कि कांग्रेस ने PFI की तुलना बजरंग दल से की थी, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हनुमान विरोधी होने की बात कही| साथ ही वादा किया गया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाले पीएफआई व ऐसे अन्य संगठनों के खिलाफ भी प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *