• October 16, 2025

शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 16 जुलाई को

 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 16 जुलाई को

रोटरी क्लब जगदलपुर ने इस सत्र की अपनी पहली बैठक में विश्व शतरंज दिवस के उपलक्ष्य मे शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया है। इस आयोजन के लिए रोटेरियन अयाज चामडिया को चैयरमेन बनाया गया है। अयाज चामडिया ने जानकारी देते हुए बताया की ये एक दिवसीय प्रतियोगिता शालेय स्तर पर कक्षा पांचवी से कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के बीच 16 जुलाई रविवार को प्रात: 10 बजे से शाम 06 बजे तक रोटरी हॉल मे कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता मे प्रवेश की अंतिम तिथि 14 जुलाई शुक्रवार तय की गई हैं। यह प्रतियोगिता प्रथम 120 प्रतियोगी के पंजीयन के आधार पर होगी। प्रतियोगीता में भाग लेने हेतु पंजीयन शुल्क 100 रुपए रखा गया है, प्रतियोगी के जलपान एवं भोजन की व्यवस्था क्लब द्वारा नि:शुल्क रखी गई है।

रोटरी क्लब अध्यक्ष दिनेश कागोत ने कहा कि इस प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चो को खेल का मंच प्रदान करना है, ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर शहर राज्य वह देश का गौरव बढ़ाए।

संस्था सचिव डॉ. मनोज थॉमस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला शतरंज संघ बस्तर सहयोग कर रहा है, उसी की देख-रेख में यह आयोजन होगा पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए मो. नंबर 9691995000 एवं 8349400808 में संपर्क किया जा सकेगा। आने वाले समय में प्रतियोगिता से जुड़ी अन्य जानकारी दी जाएगी।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *