सावन के पहले सोमवार पर काशी में मुस्लिम बंधुओं ने
वाराणसी,22 जुलाई । पूरे प्रदेश में कावड़ मार्ग पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाने के विवाद के बीच सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सुखद नजारा दिखा। श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध शिवभक्तों और कांवड़ियों पर बांसफाटक क्षेत्र में मुस्लिम बंधुओं ने हाथों में तिरंगा लेकर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई तो पूरे इलाके में हर-हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष होने लगा। मुस्लिम बंधु पूरे आदर […]Read More





