सीएए महिला फुटबॉल लीग का आयोजन 20 जून से

छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएशन (सीएए ) की ओर से रांची में पहली बार महिला फुटबॉल लीग का आयोजन कराया जा रहा है। सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि इसकी शुरुआत होटवार के खेलगांव में 20 जून होगी। इस लीग में (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन) एआईएफएफ से रजिस्टर्ड टीम ही भाग ले सकेगी। लीग के लिए रजिस्टर करने की अंतिम तिथि 15 जून है।
नईम ने बताया कि यह लीग महिला खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लैटफॉर्म साबित होगी। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। लीग में भाग लेने के लिए अनवरुल हक (8789838557) व सोमनाथ सिंह (6206965414) से संपर्क कर सकते हैं।
