• February 7, 2025

वर्ल्ड कप से पहले BYJU’S को लगा बड़ा झटका

 वर्ल्ड कप से पहले BYJU’S को लगा बड़ा झटका

WTC: टीम इंडिया की जर्सी पर बदला लोगो, प्लेइंग 11 का बड़ा ऐलान

अगले महीने वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच सीरीज शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही टीम इंडिया को नया मुख्य प्रायोजक (Sponser) मिल गया है। BCCI के मुख्य सचिव शाह ने इस बात की जानकारी दी। ड्रीम11 कंपनी अब टीम इंडिया की मुख्य स्पॉन्सर होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की जर्सी को Dream11 कंपनी स्पॉन्सर करेगी और इस बार टीम इंडिया की जर्सी पर Dream 11 का लोगो दिखेगा। आप सभी को बता दे की BCCI ने Dream11 संग तीन साल की डील की है।

इससे पहले BYJU’S कर रहा था स्पॉन्सर

इससे पहले टीम इंडिया को BYJU’S स्पॉन्सर कर रहा था। BCCI ने यह जानकारी दी की इस बार BYJU’S की जगह Dream11 लेगी। अब तक टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU’S का लोगो द‍िखता था।

Dream11 के प्रमुख स्पॉन्सर बनने पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी का बयान आया, उन्होंने कहा- ‘मैं ड्रीम11 को बधाई देता हूं और बोर्ड में उनका स्वागत करता हूं। बीसीसीआई के आधिकारिक प्रायोजक से लेकर अब मुख्य प्रायोजक होने तक, बीसीसीआई-ड्रीम11की साझेदारी लगातार मजबूत होती जा रही है। मुझे विश्वास है कि इस साझेदारी से हम और अधिक से अधिक लोगो से जुड़ सकेंगे।’

वहीं ड्रीम 11 के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने कहा, ‘बीसीसीआई और टीम इंडिया के पुराने साथी के रूप में Dream11 अब इस साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि Dream11 में हम एक अरब भारतीय क्रिकेट फैंस के प्रति अपना प्यार और स्नेह शेयर करना चाहते है। राष्ट्रीय टीम का मुख्य प्रायोजक बनना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।’

BYJU’S से कितने रुपये की हुई थी डील

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डील की बात करे तो BYJU’S ने साल 2018 में BCCI को 287 करोड़ रुपये भुगतान किये थे। इसके बाद डील को 2023 तक बढ़ा दिया गया। जिसके लिए 450 करोड़ रूपए दिए गए थे। डील के तहत BYJUS सीरीज के लिए बोर्ड 5.5 करोड़ और ICC मैच के लिए 1.7 करोड़ रुपये प्रति मैच का भुगतान कर रहा था।

एडिडास कंपनी की ही क्रिकेट किट स्पॉन्सर होगी

इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले से पहले बीसीसीआई और एडिडास के बीच डील हुई थी। इसके तहत अब एडिडास टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर है। इससे पहले टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर किलर ब्रांड (Killer) था। एडिडास और टीम इंडिया के बीच अगले 5 सालों के लिए डील हुई है। इसके साथ ही अब 2028 तक टीम इंडिया की जर्सी किट पर एडिडास स्पॉन्सर के तौर पर दिखेगी। वेस्टइंडीज से मुकाबले भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद स‍िराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *