Burt Bacharach Death : ग्रैमी और ऑस्कर से सम्मानित म्यूजिक कंपोजर बर्ट बछराच का निधन, 94 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

एंटरटेमेंट डेस्क : मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है. हॉलीवुड के लीजेंड म्यूजिक कंपोजर बर्ट बछराच का निधन हो गया. वे 94 वर्ष के थे. बर्ट ने अपने काम से म्यूजिक जगत में ख़ास मुकाम को हासिल किया था. अपने कैरियर में उन्हें ग्रैमी और ऑस्कर जैसे बड़े सम्मानों से सम्मानित किया गया है. वे अपने ‘डू यू नो द वे टू सैन जोस’, ‘वॉक ऑन बाय’ और कई अन्य हिट गानों जाने जाते है. बर्ट के निधन से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. सोशल मीडिया पर फैंस और सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

प्राकृतिक कारणों के चलते 8 फरवरी को बर्ट का निधन का निधन हुआ है. 9 फरवरी को उनकी पब्लिसिस्ट टीना ब्रौसम ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन की जानकारी दी. बर्ट ने आठ बार ग्रैमी और तीन बार ऑस्कर जीता था। इनमें से दो ऑस्कर उन्होंने 1970 और एक 1982 में जीता था. उन्हें प्रोमिसिस प्रोमिसिस के लिए ब्रॉडवे पुरस्कार भी मिला था.

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *