• December 28, 2025

मतगणना को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी

 मतगणना को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी

 लोकसभा चुनाव के परिणाम 04 जून का आयेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने 04 जून को मतगणना को लेकर अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश भर के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में बनाये मतगणना एजेंटों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। मतगणना एजेंट को गिनती के दौरान अलर्ट रहते हुए ईवीएम पर खासतौर से नजर रखने को कहा गया है।

मतगणना स्थल पर ईवीएम की सील अच्छे से चेक कर लें। अगर आपको शंका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गयी है तो आपत्ति दर्ज जरूर करायें। इसके अलावा मतगणना स्थल पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा कार्यालय के संपर्क में निरंतर रहेंगे। वहीं से लगातार फीड प्रदेश भाजपा कार्यालय में भेजते रहेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाध्यक्षों व प्रभारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।

प्रदेश भाजपा कार्यालय से अपडेट रिजल्ट की जानकारी जिलों को भेजी जायेगी। भाजपा मीडिया चुनाव प्रबंधन के सह संयोजक डाॅ. अंकुश त्रिपाठी ने बताया कि मतगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश कार्यालय के वाररूम से नजर रखेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *