• July 20, 2025

बिहार: आनंद मोहन की रिहाई के बाद ललन सिंह का कॉन्फिडेंस, बोले- ये गाड़ी अब नहीं रुकने वाली

 बिहार: आनंद मोहन की रिहाई के बाद ललन सिंह का कॉन्फिडेंस, बोले- ये गाड़ी अब नहीं रुकने वाली

बिहार : प्रदेश के पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है | महागठबंधन के नेताओं का मनोबल अब हाई कॉन्फिडेंस पर जा चुका है | आनंद मोहन के बेटे चेतन की सगाई के दिन उनके रिहाई का आदेश जारी हुआ तभी आनंद मोहन के बेटे चेतन की सगाई में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी पहुंचे |

आनंद मोहन के साथ ललन सिंह गाड़ी पर भी बैठे दिखाई दिए | इस दौरान ललन सिंह का कॉन्फिडेंस आगामी चुनाव को लेकर हाई दिखाई दिया | ललन सिंह ने कहा कि अब आनंद मोहन जी रिहा हो चुके हैं | अब हमलोग एक गाड़ी पर बैठ गए हैं, ये गाड़ी रुकने वाली नहीं है | ये गाड़ी लक्ष्य तक पहुंचकर रुकेगी |

जानें कब है वैशाख मास की पूर्णिमा, जानिए क्या है तिथि शुभ मुहूर्त और महत्व…

इतना ही नहीं बता दें कि ललन सिंह ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य 40 सीटों पर जीत दर्ज करना है | ललन सिंह ने कहा कि हम भाजपा को दूर-दूर तक नहीं भटकने देंगे | जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि अब देश के सारे विपक्ष हमारे साथ हैं | उनकी संख्या 303 है आने वाले चुनाव में घटकर 150 से नीचे आ जाएगी | \

ललन ने पूछा- भाजपाइयों के पेट में दर्द क्यों?

इससे पहले ललन सिंह ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर ट्वीट भी किया था | जिसमें बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्वीट शेयर करते हुए बीएसपी को यूपी में बीजेपी की बी टीम बताया था | उन्होंने कहा कि नीतीश जी आम व्यक्ति और खास व्यक्ति में कोई अंतर नहीं करते हैं |

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *