धरतीपुत्रों का महापड़ाव चौथे दिन जारी : डिस्कॉम मैन गेट पर प्रदर्शन
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों का जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय पर विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न मांगो को लेकर पड़ाव सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। बिजली समस्याओं को लेकर किसान पिछले चार दिन से पड़ाव डाले हुए हैं। सोमवार को उन्होंने आंदोलन तेज करते हुए डिस्कॉम मुख्यालय के बाहर नारेबाजी की और गेट बंद करवा दिया। किसी को भी कार्यालय के अंदर जाने से रोक दिया। बाद में पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाया और मामला शांत किया।
भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान पिछले चार दिन से बिजली समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। तीन रात से वे डिस्कॉम कार्यालय के बाहर सडक़ पर ही सो रहे हैं। बीती रात को भी तेज बारिश के बावजूद उन्होंने अपना धरना नहीं छोड़ा। भारतीय किसान संघ के तुलछाराम सिंवर ने बताया कि विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर किसानों का जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय पर पड़ाव शुरू किया गया है। इससे पहले किसानों ने डिस्कॉम के उपखंड स्तर के कार्यालय से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि किसानों की कृषि सिंचाई की विद्युत आपूर्ति में वॉल्टेज की कमी व ट्रिपिंग की समस्या है, जिसे दूर करने की मांग रखी गई है। किसान का आरोप है कि किसान कृषि सिंचाई के लिए दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति में वोल्टेज की कमी व ट्रिपिंग के कारण फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। मानसून के ब्रेक के कारण फसलों में सिंचाई की आवश्यकता बढ़ गई है। वहीं फसलों में कीट व रोगों का प्रकोप बढऩे से फसलों में स्प्रे के लिए भी सिंचाई की ज्यादा आवश्यकता है।




