भैरव कालाष्टमी आज, जानें भैरव की पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त …

# भगवान शिव का रूप है काल भैरव
# तंत्र विद्या सीखने वाले करते है काल भैरव की पूजा
काल अष्टमी 2023 : इस बार काल भैरव अष्टमी 12 मई यानि आज मनाई जा रही है | इस दिन तंत्र विधा सीखने वाले लोग महाकाल के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा अर्चना करते है और सिद्धि प्राप्त करने के लिए अनुष्ठान करते हैं | मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति कालाष्टमी के दिन काल भैरव की विधि विधान से पूजा अर्चना करता है तो उसके जीवन में आ रहे कष्ट, संकट, काल और दुख समाप्त हो सकते हैं | निर्मल भाव से महाकाल के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है |
पूजा का शुभ मुहूर्त…
आपको बता दें कि हिन्दू पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरुआत 12 मई 2023 को सुबह 09:06 मिनट पर आरंभ हो रही है | जिसका समापन अगले दिन यानी 13 मई 2023 को सुबह 06:50 मिनट पर होगा | प्रचलित मान्यताओं के अनुसार काल भैरव की पूजा रात में करना शुभ माना गया है |
काल भैरव के मंत्र….
ओम कालभैरवाय नम:.
ओम भयहरणं च भैरव:.
ओम ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं.
ओम भ्रं कालभैरवाय फट् |
