• July 27, 2024

Bada mangal: नौ मई को होगा पहला बड़ा मंगल

 Bada mangal: नौ मई को होगा पहला बड़ा मंगल

ज्येष्ठ 2023: ज्येष्ठ माह की शुरुआत आज से शुरू हो गयी है | सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इस महीने को ज्येष्ठ का माह कहते हैं | इस मास में सूर्य और वरुण देव की उपासना विशेष फलदायी होती है | इस माह में मंगलवार का खास महत्त्व है | इसी बीच 9 मई को ज्येष्ठ का पहला मंगल पड़ेगा और उसी दिन बड़ा मंगल मनाया जाएगा। इस मौके पर भंडारे व मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए हनुमान सेतु मंदिर प्रशासन ने पार्किंग के इंतजाम की पहल की है।

MP News: इंदौर नगर निगम का पेपरलेस बजट आज,कई मायनों में होगा खास

आपको बता दें की जानकारी के मुताबिक, हनुमान सेतु मंदिर के भाऊराव देवरस वाले गेट से प्रवेश कर बगल की खाली पड़ी जगह का स्थान पहले बड़े मंगल पर पार्किंग के लिए देने पर अपनी सहमति दे दी है। इसके अलावा पर्वतीय महापरिषद की तरफ से जिस स्थान पर उत्तरायणी का आयोजन होता है, वहां की खाली जगह को बड़े मंगल पर पार्किंग के लिए दिए जाने को लेकर मंडलायुक्त को पत्र भेजा जा रहा है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *