Asad Encounter: बेटे के एनकांउटर से टूटा माफिया का हौसला, कोर्ट रूम में हुआ बेहोश
![Asad Encounter: बेटे के एनकांउटर से टूटा माफिया का हौसला, कोर्ट रूम में हुआ बेहोश](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/04/13_04_2023-atique_son_2_23384360_135911344-850x560.webp)
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है | उमेश पाल में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यूपी पुलिस ने इस एनकाउंटर को झांसी में अंजाम दिया है | खास बात यह है कि हुए इस एनकाउंटर में असद के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया गया है | आपको बता दें दोनों पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद अतीक कोर्ट में ही रोना लगा जिसके बाद वह बेहोश होकर कोर्ट रूम में गिर गया |
बताया जा रहा है कि बेटे की एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया अतीक बेहोश हो गया। जिसके बाद कोर्ट रूम में थोड़ी ढेर के लिए सुनवाई रोक दी गई |
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)